नोएडा में बम की सूचना से मचा हड़कम्प, फौजी का सामान निकला तो पुलिस ने राहत की सांस ली

नोएडा में बम की सूचना से मचा हड़कम्प, फौजी का सामान निकला तो पुलिस ने राहत की सांस ली

नोएडा में बम की सूचना से मचा हड़कम्प, फौजी का सामान निकला तो पुलिस ने राहत की सांस ली

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

शहर में शुक्रवार को बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया। बेहद सावधानी के साथ पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। हालांकि, कुछ खास नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने राहत भरी सांस ली।

शहर के सेक्टर-119 में स्थित एल्डिको सोसायटी के पास शाम को सड़क किनारे एक बोरी में बम पड़े होने की सूचना से आसपास के पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। किसी ने डायल-112 को सूचना दी। मौके पर पीआरवी पहुंची। पुलिस कर्मियों ने बहुत सावधानी के साथ बोरी को खोलकर देखा। बोरी में बिस्तर, बैग और डायरी भरे हुए थे। सामान की जांच पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि यह सारा सामान एक सैन्यकर्मी का है। 

इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सैन्य कर्मी को  फोन करके सामान की जानकारी दी। सैन्य कर्मी थाने पहुंचे और सामान उनके सुपुर्द कर दिया गया है। डायल-112 की पीआरवी 1850 को सेक्टर-119 में एल्डिको सोसायटी के पीछे सड़क किनारे एक बंद बोरे में बम होने की सूचना मिली। 

मौके पर पहुंची पीआरवी पर तैनात कमांडर राजेन्द्र सिंह, सब कमांडर धर्मेन्द्र कुमार और पायलट पुनीत कुमार ने बंद बोरे को सावधानी बरतते हुए खोला। उसमें बिस्तर, एक काला बैग और एक डायरी रखी हुई थी। डायरी में लिखे फोन नंबर पर पुलिसकर्मियों ने फोन किया। दिल्ली उत्तम नगर के निवासी सैन्य कर्मी सुधीर कुमार ने फोन उठाया। यह सामान उन्हें सौंप दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.