Tricity Today | Noida
नोएडा में बारिश के कारण जलभराव होने पर मोटर लगाकर पानी की निकासी की जाएगी। प्राधिकरण ने खुद 25 स्थान चिन्हित करके वहां मोटर लगा दी हैं। प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया गया है। शहर के लोगों को जलभराव से बचाने के लिए विकास प्राधिकरण ने इस बार एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर आपके इलाके में बारिश के कारण जलभराव होता है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता मांगी जा सकती है।
नोएडा विकास प्राधिकरण ने पहली बार एक जलभराव हेल्पलाइन नंबर 01202423795 जारी किया गया है। यह नंबर 24 घंटे संचालित रहेगा। रविवार की सुबह हुई बारिश के चलते शहर के अधिकांश सेक्टर और मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या हो गई। कई सेक्टरों में घुटनों तक पानी भर गया था। इसने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी थी।
इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने प्राधिकरण के जिम्मेदार अफसरों को तलब किया। आदेश दिया कि जिन इलाकों में जलभराव की परेशानी है, वहां लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए मोटर लगाया जाए और पानी को पंप करके इलाकों से तत्काल निकाला जाए। प्राधिकरण अफसरों ने ऐसे 25 स्थान चिन्हित किए हैं। इन सारे स्थानों पर तत्काल पानी की निकासी की जाएगी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जल भराव नियंत्रण के लिए सभी खंडों के जल विभाग, वर्क सर्किल, जन स्वास्थ्य विभाग और विद्युत यांत्रिकी विभाग को आवश्यक स्टॉफ की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
इन इलाकों में विकास प्राधिकरण ने पंप लगाए हैं