BIG BREAKING: नोएडा सैमसंग कंपनी के मोबाइल पार्ट्स गायब कर हांगकांग में बेचे गए, बड़ा पर्दाफाश

BIG BREAKING: नोएडा सैमसंग कंपनी के मोबाइल पार्ट्स गायब कर हांगकांग में बेचे गए, बड़ा पर्दाफाश

BIG BREAKING: नोएडा सैमसंग कंपनी के मोबाइल पार्ट्स गायब कर हांगकांग में बेचे गए, बड़ा पर्दाफाश

Noida Police | नोएडा सैमसंग कंपनी के मोबाइल पार्ट्स गायब कर हांगकांग में बेचे गए, बड़ा पर्दाफाश

फेस-2 थाना पुलिस ने 80 लाख रुपए का माल बरामद कियाgangaपुलिस ने चोरों के गैंग से 20 लाख रुपए नगद भी बरामद किएgangaकंपनी वेयरहाउस से लेकर दिल्ली में गफ्फार मार्केट तक रैकेटgangaगफ्फार मार्केट में कारोबारियों के संपर्क हांगकांग तक मिले

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नोएडा की नामी मोबाइल कंपनी सैमसंग से करोड़ों रुपये कीमत के मोबाइल फोन के पार्ट्स गायब करके हॉन्गकोंग और दिल्ली में बेच दिए गए। थाना फेस-2 पुलिस ने घटना का खुलासा करके गबन किये गये मोबाइल पार्ट्स के 22 बॉक्स और नकद 20.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने मोबाइल के जो पार्ट्स बरामद किए हैं, उनकी कीमत भी करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इस वारदात में लिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगन-आर कार भी बरामद की है।

नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई 2020 को सैमसंग इंडिया इलैक्ट्रानिक्स के मैनेजर दिनेश चन्द्रा ने थाना फेस-2 पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। दिनेश चंद्रा ने पुलिस को बताया कि पिछले कई महीने से सैमसंग कम्पनी के वेयर हाउस से मोबाइल पार्ट्स गायब किए जा रहे हैं। इसके लिए डिक्सन कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी लवकुश और ड्राइवर अशोक कुमार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 

पुलिस ने बताया कि इस महत्वपूर्ण घटना के अनावरण के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। 19 जुलाई 2020 को थाना फेस-2 पुलिस ने गौरव सिक्का को दिल्ली में उसकी गफ्फार मार्केट स्थित शॉप से गिरफ्तार किया। गौरव सिक्का दिल्ली में ही शास्त्री नगर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गौरव सिक्का के कब्जे से 2 बॉक्स बरामद किए गए। जिनमें मोबाइल फोन कबबैक कवर, एक बॉक्स ओक्टा (मोबाइल डिस्पले) और एक बॉक्स मोबाइल फोन चार्जर बरामद किये गये हैं। 

गौरव सिक्का ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि उसने बाकी मोबाइल फोन के पार्ट्स 28 जुलाई 2020 को FEDEX कोरियर के माध्यम से हांगकांग भिजवा दिए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने घटना मे लिप्त लवकुश, ड्राइवर अशोक कुमार और अजय को एल्डिको चौराहे से वैगन-आर कार के साथ गिरफ्तार किया है। इन तीनों अभियुक्तों के कब्जे से 18 बॉक्स मोबाइल फोन डिस्पले (ओक्टा) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन तीनों के पास 20.50 लाख रुपये बरामद किए हैं। गौरव सिक्का की शॉप को सील कर दिया गया है।

कैसे दिया पूरी वारदात को अंजाम
पुलिस टीम का कहना है कि लोगों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि डिक्सन कम्पनी के पीपीसी सुपर वाईजर लवकुश की ड्यूटी सैमसंग वेयर हाउस से डिक्सन कम्पनी के लिये गाड़ी से आवश्यकतानुसार माल भिजवाने की है। इस गाड़ी को अशोक कुमार नाम का ड्राइवर चलाता है। इन दोनों व्यक्तियो का सम्पर्क ग्रेटर नोएडा के एच्छर गांव में रहने वाले अजय नामक व्यक्ति से है। अजय का सम्पर्क दिल्ली में गफ्फार मार्केट में मोबाइल की शॉप चलाने वाले गौरव सिक्का से है। पिछले लगभग 4 महीने मे लवकुश और अशोक ने डिक्सन कम्पनी को भेजे जाने वाले माल के साथ अतिरिक्त रूप मे मोबाइल पार्ट्स के बॉक्स 4 बार निकालकर अपनी वैगन-आर कार  मे रखकर अजय के पास पहुंचाए थे। 

आधी से भी कम कीमत पर बेच रहे थे मोबाइल फोन के पार्ट्स
अजय ने हर बार मोबाइल पार्टस के बॉक्स गौरव सिक्का को बुलवाकर बेचे। अजय को इस काम के लिये प्रति ओक्टा (मोबाइल डिस्पले) 100 रुपये मिलते थे। गौरव सिक्का प्रति ओक्टा (मोबाइल डिस्पले) एक हजार रुपये मे इन लोगों से खरीदता था। जबकि ओक्टा (मोबाइल डिस्पले) की कम्पनी 2,250 रुपये है। प्रति ओक्टा बिक्री के 900 रुपये लवकुश और अशोक कुमार को मिलते थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.