Tricity Today | नोएडा में मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप पर भी कोरोना टेस्ट
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को आदेश दिया था कि दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर आने वाले लोगों की नोएडा के चिल्ला और डीएनडी बॉर्डर पर रैंडम जांच की जाएगी। गुरुवार की सुबह हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम दोनों बॉर्डर पर तैनात रहे। इस दौरान दोपहर बाद 3:30 बजे तक चिल्ला बॉर्डर पर 84 लोगों की रैंडम जांच की गई है। इनमें से 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी ओर डीएनडी पर 81 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया। इनमें से एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।
दूसरी तरफ अब गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा के मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप पर भी यात्रियों का कोरोना वायरस करवाने टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि इनमें से चिल्ला बॉर्डर पर 2 ओर डीएनडी पर 1 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला है। तीनों को होम आइसोलेटे कर दिया गया है। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे तक दोनों पॉइंट पर जांच की गई।
डीएम ने कहा, "मैं साफ करना चाहता हूं कि दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात सामान्य रहेगा। समीपवर्ती क्षेत्रों में मामलों की वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है। यातायात या यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा के बिना आवागमन की अनुमति रहेगी। इस ट्रैफ़िक में से और बीच में रैंडम नमूनाकरण किया जाएगा।" डीएम ने कहा, "मैं यह फिर से स्पष्ट कर रहा हूं कि केवल कुछ चयनित यात्रियों का परीक्षण किया जाएगा और सभी यात्रियों की जांच नहीं की जाएगी। यह संक्रमण के प्रसार का आंकलन करने के लिए किया जा रहा है। इससे शहर में नियोक्ताओं और संगठनों को सलाह जारी करने में मदद मिलेगी। जहां बड़ी संख्या में लोग गौतमबुद्ध नगर और आस-पास के क्षेत्रों में काम करते हैं। यहां संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी। कृपया इस संबंध में किसी अन्य संदेश या अफवाह पर ध्यान नहीं दें।"