Greater Noida: कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर दिन दहाड़े घर में घुसे चोर, एक बदमाश सेक्टर वासियों ने पकड़ा

Greater Noida: कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर दिन दहाड़े घर में घुसे चोर, एक बदमाश सेक्टर वासियों ने पकड़ा

Greater Noida: कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर दिन दहाड़े घर में घुसे चोर, एक बदमाश सेक्टर वासियों ने पकड़ा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू-3 में रविवार को कार सवार चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस कार में बदमाश सवार होकर आए थे। उसमें पुलिस  का स्टीकर लगा था। लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ से लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ धर दबोचा। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए चोर से चोरी हुआ माल भी बरामद हो गया है। सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने पकड़े गए चोर को आजादपुर चौकी पुलिस को सौंप दिया है।

सेक्टर जू-3 के आरडब्ल्यू अध्यक्ष कर्मवीर फौजी ने बताया कि रविवार की दोपहर दो चोर ए-ब्लॉक में एक व्यक्ति राजेश के मकान में घुस गए। मकान मालिक बाहर गए हुए हैं। वह अपनी चाबी पड़ोसी को देख रहे थे। पड़ोसी ने देखा कि घर के सामने कार खड़ी है जिसमें पुलिस का स्टीकर लगा था। उन्हें शक हुआ तो एक दूसरे को घटना की सूचना दी। इस दौरान सेक्टर के लोग इकट्ठा हो गए। घर के बाहर लोगों की भीड़ देख चोरों ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने एक चोर को धर दबोचा जबकि उसका दूसरा साथी भाग गया। 

पकड़े गए चोर से चोरी किया है वह माल बरामद किया गया है। पुलिस ने चोरों की कार भी बरामद की है इस पर पुलिस का स्टीकर लगा था। पकड़े गए चोर को पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है। पुलिस चोर से उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। 

इस मामले में ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले पुलिस के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह बात रखी थी कि 130 मीटर रोड के समीप बसे सेक्टरों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस यहां गस्त नहीं करती है। जिसके चलते आए दिन लूटपाट व चोरी की घटनाएं होती रहती है। देवेंद्र टाइगर ने बताया इस संबंध में डीसीपी राजेश कुमार सिंह को लिखित शिकायत भी दे चुके हैं। आरोप है कि उसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते सेक्टरों में रोजाना वारदात हो रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.