Tricity Today | Gaur City GC4 Society closes all routes of corona virus
कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के साथ-साथ लोग भी जागरूक हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक और हाउसिंग सोसायटी ने बड़ा कदम उठाया है। गौर सिटी फोर्थ एवेन्यू हाउसिंग सोसायटी में सेनिटाइजेशन किया गया है। सोसायटी के मुख्य द्वार से लेकर पार्कों, लिफ्ट्स, बेसमेंट, पार्किंग और ग्रीन बेल्ट में व्यापक रूप से सेनिटाईजेशन अभियान चलाया गया है। सोसायटी में बाहरी लोगों को प्रवेश देने से पहले हाथ धुलवाए जा रहे हैं।
गौर सिटी फोर्थ एवेन्यू की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार हाउसिंग सोसाइटी में सैनिटाइजेशन करवाया गया है। इसके लिए अधिकृत एजेंसी के कर्मचारियों ने आज दिन भर सोसायटी के कॉमन एरिया में स्प्रे किया है। सोसायटी में सभी गार्ड्स को मास्क और सेनिटाइजर दिए गए हैं। उन्हें कहा गया है कि सोसायटी में बाहर से आने वालों को हाथ धोए बिना प्रवेश नहीं दें।
फोर्थ एवेन्यू में रहने वाले विवेक रमन का कहना है कि सोसायटी के लोगों में बड़ा खौफ है। लोग घरों में कैद हैं। बाहर निकलने में परहेज बरत रहे हैं। लोग बहुत परेशान हैं। मंगलवार को सोसायटी में सेनिताइजेशन किया गया है। निवासियों को समझाया जा रहा है। सतर्कता ही सबसे बड़ा उपचार है।