BIG BREAKING: नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की कोरोना जांच होगी, डीएम ने दोनों बॉर्डर पर हेल्थ टीम तैनात करने का आदेश दिया

BIG BREAKING: नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की कोरोना जांच होगी, डीएम ने दोनों बॉर्डर पर हेल्थ टीम तैनात करने का आदेश दिया

BIG BREAKING: नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की कोरोना जांच होगी, डीएम ने दोनों बॉर्डर पर हेल्थ टीम तैनात करने का आदेश दिया

Tricity Today | नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली से आने वालों की कोरोना जांच

त्यौहार बीत गए हैं और कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी के साथ फैल सकता है। चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने यह आशंका जाहिर की है। हालात संभालने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसी सिलसिले में मंगलवार की शाम गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ बैठक की है। इस दौरान डीएम ने आदेश दिया है कि नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की जाएंगी। दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले लोगों की रेंडम जांच होगी। लोगों रैपिड टेस्ट किया जाएगा। उनका बॉडी टेंपरेचर लिया जाएगा। अगर कोई भी पॉजिटिव निकलता है तो उसे नोएडा में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्यवाही कर रहा है‌। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर ऑनलाइन बैठक की। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रेंडम चेकिंग करने और उनकी कोविड जांच करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर डीएनडी और चीला बॉर्डर की ओर से आने वाले व्यक्तियों की रेंडम चेकिंग का आदेश दिया है।

डीएम ने कहा, "इस कार्य में पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। कोरोना के संक्रमण को जनपद में रोकने के उद्देश्य से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की है। जहां-जहां कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं, उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों की जांच कराई जा रही है और जो व्यक्ति पॉजिटिव आ रहे हैं, उन्हें यथाशीघ्र इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करे।"

सुहास एलवाई ने कहा, "बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कल दोपहर 1:00 बजे सभी प्राइवेट और सरकारी कोविड-अस्पतालों के निदेशकों के साथ बैठक की जाएगी। हालात की गहन समीक्षा की जाएगी। ऐसी रणनीति बनाई जाएगी जिससे जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। संक्रमित व्यक्तियों का इलाज प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी को मिल सके।" मंगलवार की हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मुनींद्र नाथ उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दीपक ओहरी समेत तमाम प्रशासनिक को स्वास्थ्य विभाग के अफसर शामिल हुए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.