गाजियाबाद: लूट की झूठी सूचना देने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे

गाजियाबाद: लूट की झूठी सूचना देने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे

गाजियाबाद: लूट की झूठी सूचना देने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे

Tricity Today | लूट की झूठी सूचना देने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे

लूट की झूठी सूचना दो युवको पर उस समय भारी पड़ गया, जब बैंक की किस्त नही देने पर बैंक वाले ट्रैक्टर उठाकर ले गये। आरोपी डायल 112 पर पुलिस को ट्रेक्टर लूट की झूठी सूचना दे दी। लूट की सूचना वायर लैंस पर मिलते ही पुलिसधिकारियों के भी हाथ-पांच फूल गये। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो लूट की सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। टीला मोड थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया कि रविवार सुबह टीला मोड क्षेत्र एचपी गैंस प्लांट के पास से डायल 112 पर ट्रेक्टर लूट की सूचना मिली। 

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। सूचना कर्ता व ट्रैक्टर के ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की गई तो व्यक्ति ने बताया कि बैंक की किस्त पूरी न होने के चलते बैंक वाले ट्रेक्टर को खींचकर ले गये है। धमेन्द्र एवं मोनू को गिरफ्तार कर लिय गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.