NOIDA : जिन्होंने फ़ीस जमा नहीं की, उन बच्चों को ऑनलाइन क्लास में सवाल पूछने का अधिकार नहीं, अभिभावकों में रोष

NOIDA : जिन्होंने फ़ीस जमा नहीं की, उन बच्चों को ऑनलाइन क्लास में सवाल पूछने का अधिकार नहीं, अभिभावकों में रोष

NOIDA : जिन्होंने फ़ीस जमा नहीं की, उन बच्चों को ऑनलाइन क्लास में सवाल पूछने का अधिकार नहीं, अभिभावकों में रोष

Tricity Today |

शनिवार नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित नीलगिरी हिल्स पब्लिक स्कूल के अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल गौतम बुद्ध नगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसायटी जीपीडब्ल्यूएस के मनोज कटारिया के साथ स्कूल प्रबंधन के पास फीस मुददे को लेकर बातचीत करने गया है। लेकिन स्कूल प्रबंधन से इस विषय पर बातचीत नहीं हो पाई है।

जीपीडब्ल्यूएस के मनोज कटारिया ने कहा कि फीस के मुद्दे पर लगभग सभी स्कूल अभिभावकों से एक ही भाषा बोल रहे कि अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने फीस मे राहत देने का कोई आदेश पारित नहीं किया है। इसका सीधा मतलब यही है कि उत्तर प्रदेश सरकार अन्य राज्यों की तरह फीस मे घोषणा करेगी, तभी स्कूल फीस मे राहत देंगे। अन्यथा स्कूल मानवता के आधार पर फीस का समाधान नहीं करेंगे। 

अभिभावक धर्मेंद्र नंदा और जितेंद्र बैसोया ने बताया कि जिन अभिभावकों ने अब तक की ट्यूशन फीस भी दी है। उनके बच्चों को भी ऑनलाइन कक्षा मे प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं है। जिन अभिभावकों की पूरी फीस या ट्यूशन फीस जमा नहीं हो पायी हैं। उन बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा बन्द कर दी जाती है। क्या स्कूल भविष्य मे पूरी फीस जमा होने पर बच्चो की शिक्षा की हानि की भरपाई करेगा। स्कूल के प्रबंधन के साथ मीटिंग करने गए मनोज कटारिया के साथ धर्मेंद्र नंदा, जितेंद्र बैंसोया, सुनील कुमार, मनोज द्विवेदी, रिंकू सिंह, अतीक, किरणपाल नागर, मनोज कुमार, कन्हैयालाल, जितेंद्र कुमार, सुनील बैंसोया आदि थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.