ग्रेटर नोएडा : नल ठीक करते वक्त बिजली के करंट से तीन दोस्त झुलसे, एक की मौत, दो की हालत खराब

ग्रेटर नोएडा : नल ठीक करते वक्त बिजली के करंट से तीन दोस्त झुलसे, एक की मौत, दो की हालत खराब

ग्रेटर नोएडा : नल ठीक करते वक्त बिजली के करंट से तीन दोस्त झुलसे, एक की मौत, दो की हालत खराब

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा में जेवर क्षेत्र के गांव डुढेरा में शनिवार की सुबह दोस्त के बुलावे पर उसके घर हैडपम्प ठीक कराने पहुंचे तीन दोस्त लोहे की सरिया निकालते वक्त मकान के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गये। तीनों को गंभीर अवस्था में जेवर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो का उपचार जारी है।
 
गांव डुढेरा निवासी राहुल पुत्र गिर्राज (27 वर्ष) का घरेलु हैंडपम्प खराब हो गया था। जिसकी लोहे की सरिया को निकालने के लिये मदद के लिए अपने दोस्त विक्की और नारायण उर्फ दिनेश को अपने घर बुलाया। तीनों दोस्त मिलकर नल की सरिया को निकालने लगे। मकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से सरिया टच हो गई। तीनों दोस्त बिजली की चपेट में आ गये। परिजनों की चीख-पुकार के बाद ग्रामीण बहोशी और गंभीर की अवस्था में राहुल, विक्की व नारायण को जेवर के निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। 

विक्की की हालत मे सुधार है और दिनेश को उपचार के बाद छुट्टी दे दी  गई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि मृतक के पिता ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। आगर शिकायत मिलेगी तो मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें कि करीब दो माह पूर्व गांव बनवारीवास में भी घरेलु हैंडपम्प को ठीक करते समय हाईटेशन से लोहे की सरिया टच हो गई थी। दो मैकेनिक बुरी तरह से झुलस गए थे और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.