Greater Noida : नौकरी दिलाने के नाम पर तीन नाबालिक लड़कियों को बनाया शिकार, दो युवती समेत तीन के खिलाफ शिकायत

Greater Noida : नौकरी दिलाने के नाम पर तीन नाबालिक लड़कियों को बनाया शिकार, दो युवती समेत तीन के खिलाफ शिकायत

Greater Noida : नौकरी दिलाने के नाम पर तीन नाबालिक लड़कियों को बनाया शिकार, दो युवती समेत तीन के खिलाफ शिकायत

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र की इंटर की तीन किशोरियों को नौकरी दिलाने का लालच देकर बीस-बीस हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। एक माह बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली है। पीड़ित किशोरियों ने रुपये वापस मांगे तो धमका कर भगा दिया। पीड़ितों ने सामूहिक रूप से पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस के मुताबिक दादरी की नई आबादी मेवातियान, पीपल वाली मस्जिद के पास रहने वाली निशी, अरसा और मुस्कान तीनों सहेली हैं। तीनों ने एक साथ ही इंटर पास किया है। आरोप है कि तीन अक्टूबर को इनके घर पर दो युवतियां पहुंची। उन्होंने 100 फीसदी नौकरी और आत्मनिर्भर होने का लालच देकर बीस-बीस हजार यानी 60 हजार रुपये जमा करा लिये। ठग युवतियों ने रेलवे रोड पर अपना इंस्टीटयूट बताया। वहां पर ट्रेनिंग देने के लिए बुलाने लगे। एक माह बीत जाने के बाद तक कोई नौकरी नहीं मिली। 

आरोप है कि इंस्टीटयूट के मालिक ने प्रत्येक लडक़ी से तीन-तीन लडक़ी जुड़वाने को कहा, उसके बाद प्रति माह 1500 रुपये का चैक दिये जाने को कहने लगा। शक होने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो देने से मना कर दिया और धमकी देकर भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.