Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
मंगलवार को नोएडा में 3 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को कुल 91 रिपोर्ट आई हैं, जिसमें से 88 निगेटिव और तीन पॉजिटिव हैं। अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 हो गई है। मंगलवार को पॉजिटिव मिले तीन मरीजों में से दो सेक्टर-8 की झुग्गी बस्ती से हैं। इनमें एक महिला और एक युवती है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुल 91 टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं। इनमें से 88 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव मिली हैं जबकि, 3 लोगों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव घोषित किया गया है। इन तीनों लोगों को पहले से ही क्वॉरेंटाइन करके रखा गया था। तीनों को मंगलवार की दोपहर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।
अब गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 137 हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि दूसरी ओर मंगलवार को दो मरीज स्वस्थ हो गए हैं। उन्हें उनके घर भेज दिया गया है। दूसरी ओर जिले में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या बढ़ गई है। अब 796 लोग जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक 23 साल की युवती और दूसरी 52 साल की महिला शामिल है। दोनों नोएडा के सेक्टर 8 जेजे कॉलोनी की निवासी हैं। तीसरा कोरोनावायरस मरीज नोएडा के सेक्टर 122 का रहने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति है। मंगलवार को दो महिलाएं स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेज दी गई हैं।