ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक फर्स्ट की पुलिस ने शनिवार को पुवारी गांव के जंगल में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक जेसीबी मशीन और टैक्टर-ट्रॉली बरामद की हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि यह तीनों लोग ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध खनन कर रहे थे। पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग पुवारी गांव के जंगल में मिट्टी खनन कर रहे हैं। पुलिस टीम ने छापा मारा। तीन लोगों को पकड़ लिया है। दरअसल, यह लोग ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे थे। पुलिस ने मौक़े से एक बिना नम्बर की जेसीबी मशीन और एक टैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नरेश और दिनेश के रूप में हुई है। ये दोनों पुवारी गांव के रहने वाले हैं। तीसरा व्यक्ति सोनू है। वह ग्राम भैंसारानी थाना बांसगांव जिला गोरखपुर का रहने वाला है। सोनू जेसीबी चालक है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के ख़िलाफ खनन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.