Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पिछले 24 घण्टों के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 152 लोग महामारी की चपेट में आ गए हैं। दूसरी ओर जिले के कोविड-19 अस्पतालों से 178 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अब जिले में इस बीमारी के कारण अब तक मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। जिले में पिछले 5 दिनों के दौरान 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इन 5 दिनों से लगातार लोग महामारी की चपेट में आकर मौत के मुंह में गए हैं।
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों, ठीक हुए मरीजों और मरने वालों से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 152 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। दूसरी ओर जिले के अस्पतालों से 178 लोगों को स्वस्थ करके उनके घर वापस भेज दिया गया है। अब तक गौतमबुद्ध नगर में 20,445 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं, लेकिन मंगलवार को दुखद दिन रहा। संक्रमण की चपेट में आने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। अब तक इस महामारी ने 80 लोगों को लील लिया है। अभी जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 1276 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
यूपी में 2,274 नए मरीज और 34 लोगों की मौत हो गई
मंगलवार को अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2,274 नए मरीज सामने आए हैं। 34 लोगों ने महामारी के सामने दम तोड़ दिया है। अब पूरे राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में 23,928 लोगों का इलाज किया जा रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में 4,99507 लोग इस बीमारी को हरा चुके हैं। 7,615 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अस्पतालों ने 2032 लोगों को स्वस्थ भी किया है। मंगलवार को मेरठ, लखनऊ और कानपुर नगर में 5-5 मरीजों की मौत हुई है। प्रयागराज और गौतमबुद्ध नगर में 3-3 मरीजों की मौत हुई है। इनके अलावा गोरखपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, गोंडा, फतेहपुर, मैनपुरी और एटा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बागपत, फर्रुखाबाद और इटावा में दो-दो मरीज की मौत हुई है।