ग्रेटर नोएडा में आंधी-बारिश का कहर, पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिरे, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा में आंधी-बारिश का कहर, पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिरे, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा में आंधी-बारिश का कहर, पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिरे, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

Tricity Today | आंधी-बारिश का कहर, पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिरे, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा में मंगलवार की दोपहर आई तेज आंधी और बारिश से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। शहर में जग जगह जलभराव की स्थिति बन गई। कई जगह पे टूटकर गाड़ियों पर गिर गए। जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सेक्टर के लोगों ने आंधी और बारिश से हुए नुकसान के लिए प्राधिकरण को जिम्मेदार ठहराया है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 2 आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया मंगलवार को आई तेज आंधी और बारिश से कई जगह पर टूटकर गाड़ियों पर गिर गए। जैसे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा सेक्टर में चेक जगह जलभराव हो गया। सेक्टर में बारिश के पानी की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का आरोप है कि प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से लोगों को नुकसान झेलना पड़ता है। सेक्टर के लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा काम नहीं करवाया जाता है। जैसे सेक्टर के लोगों में आक्रोश है। इसके अलावा भी शहर के कई इलाकों में आंधी और बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

वहीं, बरसात से ग्रेटर नोएडा नोएडा एक्सप्रेस वे के अंडरपास में भारी पानी भर गया। एक्सप्रेस वे पर नॉलेज पार्क, सफीपुर कुंडली आदि जगहों पर अंडरपास बने हैं। पानी भरने से अंडरपास पार करने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटों तक वाहन चालक परेशान रहे।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.