BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 16 नए मरीज आए, अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस, Full List

BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 16 नए मरीज आए, अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस, Full List

BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 16 नए मरीज आए, अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा केस, Full List

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 16 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 80 तक पहुंच गई है। gangaअभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 10 मामले सामने आए थे। सोमवार की शाम 244 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ और अलीगढ़ वायरल रिसर्च लैबोरेट्री से मिली थीं। gangaइतनी बड़ी संख्या में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

गौतम बुद्ध नगर के निवासियों के लिए कोरोनावायरस से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर है। सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 16 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 80 तक पहुंच गई है। अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 10 मामले सामने आए थे। इतनी बड़ी संख्या में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इनमें से ज्यादातर संक्रमित लोगों की हिस्ट्री का पता लगा लिया गया है। कुछ लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है।

देर रात स्वास्थ विभाग की ओर से जारी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार की शाम 244 लोगों की रिपोर्ट लखनऊ और अलीगढ़ वायरल रिसर्च लैबोरेट्री से मिली थीं। इनमें से 228 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जबकि 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई हैं। इस तरह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 80 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ विभाग ने बताया कि अभी तक 13 लोगों का इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। नौ और लोगों का उपचार पूरा कर लिया गया है, यह लोग भी मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे। इस तरह मंगलवार से जिले में केवल 58 लोगों का उपचार होगा।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 119 और लोगो के सैंपल लिए गए हैं। यह सभी सैंपल प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। बड़ी बात यह है कि सोमवार को जो सैंपल लिए गए हैं, उनकी जांच नोएडा और ग्रेटर नोएडा की प्रयोगशालाओं में ही की जाएगी। नोएडा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (NIB) और ग्रेटर नोएडा में गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (GIMS) में कोरोनावायरस का टेस्ट शुरू हो चुका है।

Date 13-4-2020 Gautam Buddh Nagar. Lab results for today.

  • NO. OF RESULTS OBTAINED-244
  • NO. OF NEGATIVE RESULTS-228
  • NO. OF POSITIVE RESULTS- 16
  • TOTAL CUMULATIVE CASES SO FAR-80
  • TOTAL DISCHARGED/ CURED- 13
  • TO BE DISCHARGED TOMORROW- 9
  • TOTAL ACTIVE -58
  • TOTAL SAMPLE COLLECTED TODAY-119

POSITIVE CASES DETAILS AS BELOW-

  • 1. SECTOR 5/8 - 9 CASES( LINKED TO CEASE FIRE CASES)
  • 2. JAMATI , VILLAGE KULESARA, GREATER NOIDA -2 CASES
  • 3.LINKED TO FORTIS DIALYSIS UNIT-3 CASES
  • 4. D BLOCK,,ETA-1, GREATER NOIDA- 1 CASE
  • 5.HEALTH CARE PROFESSIONAL-1 CASE
  • ALL POSITIVE PATIENTS WERE ALREADY UNDER QUARANTINE AND OBSERVATION FROM LAST FEW DAYS. ALL ARE STABLE

Also, Tomorrow 9 patients shall be discharged as they have become covid negative

District Surveilance Officer
GautamBudh Nagar

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.