Greater Noida West: चेरी काउंटी के पास ट्रैफिक पुलिस का अभियान शुरू, गलत दिशा में दौड़ने वालों की खैर नहीं

Greater Noida West: चेरी काउंटी के पास ट्रैफिक पुलिस का अभियान शुरू, गलत दिशा में दौड़ने वालों की खैर नहीं

Greater Noida West: चेरी काउंटी के पास ट्रैफिक पुलिस का अभियान शुरू, गलत दिशा में दौड़ने वालों की खैर नहीं

Tricity Today | चेरी काउंटी के पास शुरू हुआ ट्रैफिक पुलिस का अभियान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी के पास गलत दिशा में दौड़ रहे वाहनों चालकों के खिलाफ सख्ताई शुरू हो गई है। सोसायटी के पास गलत दिशा में आ रहे वाहन चालकों के खिलाफ ट्रेफिक पुलिस की तरफ से लगातार अभियान चलाकर ई चालान काटे जा रहे हैं। शनिवार को भी ट्रेफिक पुलिस की तरफ से कई वाहन चालको के चालन काटे गए। चेरी काउंटी सोसायटी के पास काफी संख्या में गलत दिशा में वाहन आ रहे थे। 

पिछले दिनों सोसायटी के पास गलत दिशा में आ रहे एक डम्पर ने एक सुरक्षा गार्ड को टक्कर मारकर उसे मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद निवासियों ने टीम बनाकर डीसीपी ट्रेफिक से मुलाकात कर अभियान चलाने की मांग की थी। ट्रेफिक पुलिस ने बताया कि सोसायटी के पास गलत दिशा में आ रहे वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। अब तक करीब 94 से अधिक वाहन चालकों के ई चालन किए जा चुके हैं, आगे भी यह प्रकिया जारी रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.