BIG NEWS: नोएडा के सबसे भीड़ भरे बाजार में मंगलवार से बदल जाएगा ट्रैफिक सिस्टम, शाम 4 बजे के बाद सड़कों पर वाहन खड़े नहीं होंगे, और बड़े बदलाव हुए

BIG NEWS: नोएडा के सबसे भीड़ भरे बाजार में मंगलवार से बदल जाएगा ट्रैफिक सिस्टम, शाम 4 बजे के बाद सड़कों पर वाहन खड़े नहीं होंगे, और बड़े बदलाव हुए

BIG NEWS: नोएडा के सबसे भीड़ भरे बाजार में मंगलवार से बदल जाएगा ट्रैफिक सिस्टम, शाम 4 बजे के बाद सड़कों पर वाहन खड़े नहीं होंगे, और बड़े बदलाव हुए

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा के सबसे भीड़ भरे बाजार सेक्टर-18 में यातायात व्यवस्था बदलने जा रही है। यहां के ट्रैफिक सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए मंगलवार से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। मंगलवार से यहां बनकर तैयार बहुमंजिला वाहन पार्किंग शुरू कर दी जाएगी। शाम चार बजे के बाद सड़कों पर एक भी गाड़ी खड़ी नहीं होगी। पार्किंग से लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मुफ्त में बैटरी वाले 15 ई-रिक्शे चलाए जाएंगे। सेक्टर में दो रास्तों से प्रवेश और दो अन्य रास्तों से बाहर निकल सकेंगे। सेक्टर की सड़कों को पूरी तरह वाहन रहित बनाया जाएगा।

इस बाजार की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शुक्रवार को डीसीपी (यातायात) गणेश साह, एसीपी (यातायात) श्रद्धा पांडेय और नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल शर्मा ने सेक्टर-18 की कई सड़कों पर जाकर यातायात की स्थिति देखी। डीसीपी गणेश साह ने बताया कि लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस और प्राधिकरण मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी सड़कों पर पार्किंग व्यवस्था को लगभग खत्म कर दिया गया है।

डीसीपी ने कहा, मंगलवार से बहुमंजिला वाहन पार्किंग शुरू हो जाएगी। इसमें करीब 3,000 वाहन खड़े हो सकेंगे। पार्किंग व्यवस्था को संभालने के लिए नोएडा प्राधिकरण वर्ल्ड क्लास सर्विस लिमिटेड से कर्मचारी लेकर बहुमंजिला पार्किंग का संचालन करेगा। अभी करीब 15 कर्मचारी लगाए गए हैं। पार्किंग में वाहन खड़े करने के बाद लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मुफ्त में ई-रिक्शे चलाए जाएंगे। शुरूआत में 15 ई-रिक्शा चलेंगे। ये रिक्शे बाजार से होते हुए सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन तक चलेंगे। 

अधिकारियों का कहना है कि सुबह से ही सड़कों पर चार पहिया वाहन खड़े करना प्रतिबंधित होगा, लेकिन इस व्यवस्था को शाम 4  बजे से सख्ती से लागू किया जाएगा। एक भी चार पहिया गाड़ी को सड़क पर कहीं भी नहीं खड़े होने दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.