Tricity Today | ट्राईसिटी टुडे की 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए खास पेशकश
लॉकडाउन तो लगभग खत्म हो गया है, लेकिन अभी स्कूल नहीं खुले हैं। अभिभावक स्कूल खोलने के पक्ष में भी नहीं हैं। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई ही सबसे बड़ा माध्यम है। इस माध्यम को और आसान करने के लिए आपका अपना विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल ट्राइसिटी टुडे बड़ा प्रयास करने जा रहा है। हम अनुभवी और काबिल शिक्षकों के साथ कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन वीडियो क्लासेज लेकर आ रहे हैं।
पहले दौर में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए गणित और फिजिक्स की चैप्टर वाइज क्लासेज बुधवार से शुरू होंगी। ट्राइसिटी टुडे पर प्रतिदिन एक-एक चैप्टर और टॉपिक की वीडियो उपलब्ध करवाई जाएगी। आप नियमित रूप से इन वीडियो ट्यूटोरियल्स को फॉलो कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर कभी भी दोबारा जाकर देख सकते हैं। इस प्रयास का उद्देश्य छात्रों की कठिनाइयों को खत्म करना है।
छात्रों की इस मदद के लिए नोएडा के फेमस टीचर कृष्ण कुमार आगे आए हैं। कृष्णा कुमार गणित में 15 साल के अनुभव के साथ शिक्षण क्षेत्र में हैं। वह गणित में स्वर्ण पदक विजेता हैं। कृष्ण कुमार नोएडा में पिछले पंद्रह साल से कृष्णा इंस्टिट्यूट के नाम से संस्थान चला रहे हैं। पिछले कई सालों से इंस्टीट्यूट के छात्रों ने गणित और भौतिकी में सीबीएसई के परिणामों में टॉप किया है।