ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसे में ट्रक चालक की मौत, सह-चालक घायल

ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसे में ट्रक चालक की मौत, सह-चालक घायल

ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसे में ट्रक चालक की मौत, सह-चालक घायल

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतम बुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि सह-चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि सिरसा गांव के पास एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और और सह चालक नीचे खड़े थे, तभी पीछे से एक ट्रक आया। उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से ट्रक के चालक रामजीलाल (33 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपुर का रहने वाला था जबकि सह चालक एवं जयपुर निवासी रोहतास (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले करीब 1 महीने के दौरान लगातार हादसे हुए हैं। इनमें करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान गईहैं। करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारों का कहना है कि पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर वाहन ओवरलोड और ओवर स्पीड चलते हैं। चालक लापरवाही बरत रहे हैं। इसकी वजह से हादसे हो रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस वे की तरह ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस भी हादसों के लिए बदनाम होता जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.