नोएडा में ढाई गुना हुए कार पार्किंग के रेट, जानिए अब बाजार में कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे

नोएडा में ढाई गुना हुए कार पार्किंग के रेट, जानिए अब बाजार में कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे

नोएडा में ढाई गुना हुए कार पार्किंग के रेट, जानिए अब बाजार में कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे

Tricity Today | नोएडा में ढाई गुना हुए कार पार्किंग के रेट

नोएडा शहर में विकास प्राधिकरण ने आज (शनिवार) से कार पार्किंग की दरें सीधे दोगुना कर दी हैं। सेक्टर-18 में शनिवार सुबह से सड़कों पर वाहन खड़े करने के लिए ढाई गुना शुल्क देना पद रहा है। अब चार पहिया गाड़ी के लिए शुरूआत के दो घंटे के 50 रुपए और फिर हर घंटे के लिए 50 रुपए देने होंगे। पहले यह शुल्क 20 रुपए थे। प्राधिकरण ने इस मार्किट की सड़कों से भीड़ खत्म करने के लिए यह फैसला लिया है। हालांकि, बाजार के कारोबारियों की एसोसिएशन इसका विरोध कर रही है।

इसके अलावा दोपहिया वाहनों के लिए शुरूआत के दो घंटे के 25 रुपए और फिर हर घंटे के भी 25 रुपए देने होंगे। पहले दो घंटे के 10 रुपए लगते थे। दुकानदारों के लिए एक कार के लिए पांच हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से पास बनाया जाएगा। दो दोपहिया वाहन के लिए मासिक 2500 रुपए पास राशि के रूप में देने होंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.