Ghaziabad : झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, ढाई वर्षीय बच्ची जिंदा जली

Ghaziabad : झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, ढाई वर्षीय बच्ची जिंदा जली

Ghaziabad : झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, ढाई वर्षीय बच्ची जिंदा जली

Tricity Today | झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग

गाजियाबाद के सिहानी स्थित झुग्गी झोपडिय़ों में सोमवार  को भीषण आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लगी है। 

घटनास्थल पर करीब ढाई सौ झुग्गियां हैं, करीब डेढ़ सौ से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया था। आग की लपटों के बीच सिलेंडर फटने से स्थिति और भयावह हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। भीषण अग्निकांड में आसाम निवासी मोहम्मद हैदर की ढाई वर्षीय बच्ची आशिया जिंदा जल गई। अग्निकांड में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। आग इतनी विकराल थी कि अन्य जिलों की फायर टीम को मौके पर आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा। सिहानीगेट थाना प्रभारी ने बताया राहत कार्य जारी है, मामले की जांच की जा रही है। आग किन कारणों से लगी है, यह स्पष्ट नही हो पाया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.