दिल्ली के दो करोड़ लोगों को मिली बड़ी राहत, इस साल बिजली की दर नहीं बढ़ेगी

दिल्ली के दो करोड़ लोगों को मिली बड़ी राहत, इस साल बिजली की दर नहीं बढ़ेगी

दिल्ली के दो करोड़ लोगों को मिली बड़ी राहत, इस साल बिजली की दर नहीं बढ़ेगी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली शहर में रहने वाले दो करोड़ लोगों के लिए शुक्रवार को अच्छी खबर आई है। दिल्ली के विद्युत नियामक आयोग ने आपूर्ति की दर बढ़ाने के बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मतलब, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। 

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वह शहर में 2020-21 के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ाएगा। डीईआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने मौजूदा कोविड-19 के हालात को देखते हुए औद्योगिक, सार्वजनिक इकाइयों और घरेलू उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सितंबर में दिन में अलग-अलग समय पर अलग-अलग दर (टीओडी) के तहत 20 प्रतिशत अधिभार की छूट दी है।

डीईआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस एस चौहान ने कहा, ''विद्युत वितरण कंपनियों की जरूरत और मांगों पर भी यथासंभव विचार किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.