ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दो कर्मचारी संक्रमित, अब फोटो खींचने के बाद मिलेगा प्रवेश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दो कर्मचारी संक्रमित, अब फोटो खींचने के बाद मिलेगा प्रवेश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दो कर्मचारी संक्रमित, अब फोटो खींचने के बाद मिलेगा प्रवेश

Tricity Today | Greater Noida Authority

नोएडा के बाद अब ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एक की जांच जिम्स और दूसरे कर्मचारी की जांच निजी लैब से हुई है। दोनों सहायक के पद पर कार्यरत हैं। निजी लैब से जांच कराने वाले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। 

दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने से स्टाफ में हड़कंप मच गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व कोविड-19 के जिला प्रभारी नरेंद्र भूषण का कहना है कि जिन दो स्टाफ को कोरोना की पुष्टि हुई है, वे करीब 10 दिन पहले से छुट्टी पर थे। इसलिए फिलहाल दफ्तर खुलेगा।

प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि सोमवार से सीसीटीवी कैमरे में फोटो खिंचने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। यह रिकॉर्ड में रखा जाएगा। जिससे कि जरूरत पड़ने पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा सके। इसे गेट नंबर दो पर बने सुरक्षा गार्ड रूम में लगा दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.