Tricity Today | नोएडा की बड़ी कम्पनी में लगी भीषण आग
सोमवार को नोएडा में दो बड़ी कंपनियों में भीषण आग लगी है। पहला हादसा सुबह करीब 2:30 बजे फेस-2 इलाके में सैनिटाइजर बनाने वाली कंपनी में हुआ। इसके बाद सेक्टर-64 में सोमवार को दिन निकलते ही एक बड़ी कंपनी में भीषण आग लग गई। यह कंपनी कुशन कवर और घरेलू उपयोग में आने वाली गद्दी का निर्माण करती है।
आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे हैं। फेस-2 होजरी कंपलेक्स में सैनिटाइजर निर्माता कंपनी में लगी आग को लगभग काबू कर लिया गया है। दूसरी ओर सेक्टर-64 में कुशन निर्माता कंपनी की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया कि रेडिएन्ट कुशन बनाने की कम्पनी में आग लग गई है। मौके पर पुलिस बल और दमकल की गाडियां मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग लगने के कारणों की जानकारी अभी नहीं है। हालात पर काबू पाने के बाद फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच करेगा। आग बुझाने के लिए चार फायर टेंडर मौके पर भेजे गए हैं।
यह कम्पनी शहर की बड़ी कुशन निर्माता है। इसमें बेसमेंट समेत चार फ्लोर हैं। फायर ब्रिगेड ने बताया कि ऊपरी मंजिलों में आग लगी है। नीचे की मंजिलों में आग नहीं लगी है। आग लगने के वक्त बहुत कम संख्या में कर्मचारी थे। लिहाजा, कोई हताहत या मानव हानि नहीं है।
दूसरी ओर थाना फेज-2 क्षेत्र में सी-88 होजरी कॉम्प्लेक्स में रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। कम्पनी सैनिटाइजर बनाने का कार्य करती है। आग पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।