Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
बुधवार को नोएडा में दो और कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 60 हो गई है। नोएडा के चौड़ा रघुनाथपुर गांव में एक महिला और सुपरटेक कैपटाउन हाउसिंग सोसायटी में एक पुरुष को वायरस से संक्रमित पाया गया है।
गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अब जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 60 हो गई है। बुधवार को जो नई टेस्ट रिपोर्ट आई हैं, उनमें 2 लोगों को पॉजिटिव बताया गया है। इनमें एक महिला नोएडा के चौड़ा रघुनाथपुर गांव की रहने वाली है। इस महिला के पति को पूर्व में कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया जा चुका है। उसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी चतुर्वेदी ने बताया कि महिला को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
दूसरा मामला सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में आया है। इस सोसाइटी में पूर्व में जिस परिवार के सदस्यों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया था, यह व्यक्ति भी उसी परिवार का सदस्य है। इसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
आपको बता दें कि इस सप्ताह बुधवार को केवल 2 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार और मंगलवार को कोई नया मरीज संक्रमित नहीं पाया गया था। बुधवार को जो 2 नए मामले मिले हैं, उन पर स्वास्थ्य विभाग की पहले से ही नजर थी और इन दोनों परिवारों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जा चुका था।
स्वास्थ विभाग ने बताया कि इन दोनों शंकर मित्रों के कनेक्शन हिस्ट्री का भी पता चल गया है। दोनों परिवारों के सदस्य नोएडा किसी फायर कंपनी में कार्यरत हैं। सबसे बड़ी चिंता का विषय है यही है कि सीजफायर कंपनी के कारण संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक गौतमबुद्ध नगर में जितने लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है, उनमें से करीब 70 फ़ीसदी लोग सीजफायर कंपनी से ताल्लुक रखते हैं।