दिल्ली-एनसीआर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों 34 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों 34 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों 34 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा से अवैध रूप से टाटा जुनून पिकअप में शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को 34 पेटी शराब समेत आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के निर्देश पर सेक्टर-1 के आबकारी निरीक्षक  सुरेश कुमार चौधरी ने आबकारी निरीक्षक मोदीनगर रमाशंकर सिंह, आबकारी निरीक्षक त्रिभुवन हयांकी टीम एवं मसूरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। 

आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर देर रात ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे मसूरी से टाटा एक्सनोन पिकअप नंबर-आरजे-05जीए-9583 को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान पिकअप में डिग्गी मेें रखी 8 पेटी बोतल इम्पीरियल ब्लू और 18 पेटी इम्पीरियल ब्लू समेत कुल 34 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई। 

आबकारी निरीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब दो लाख रुपए है। मौके से पिकअप चालक हिमांशु पुत्र संत कुमार निवासी महम थाना महक रोहतक हरियाणा, रमेश पुत्र मोलराम निवासी सैनी चंद्रपाल महल रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ मसूरी थाने में आबकारी अधिनियम और आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों शराब तस्करों को जेल भेजा गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.