Google Images | Results
UGC-NET June 2020: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। यूजीसी ने नेट 2020 परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://ntaresults.nic.in/ पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं। नेट परीक्षाएं 24 सितंबर, 2020 से शुरू 13 नवंबर को समाप्त हुई थीं। इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में तकरीबन पांच लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 19 सितंबर, 2020 से उपलब्ध करा दिया गया था।
यूजीसी नेट परीक्षा 2020 के लिए 8,60,976 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि इनमें से सिर्फ 5,26,707 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में संपन्न कराई गई थीं। स्कोर कार्ड डाउनलोड़ करने के लिए अभ्यर्थी को कुछ जानकारियां देनी होंगी। मसलन, अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और वेबसाइट पर दी गई सिक्योरिटी पिन दाखिल करना होगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड देख सकेंगे।
नेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। पहले इस परीक्षा को संपन्न कराने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सौंपी गई थी। परंतु बाद में इसके लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को चुना गया। सरकारी प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। इसके अलावा पीएडी के इच्छुक छात्रों के लिए भी इस पात्रता परीक्षा में बेहतरीन स्कोर हासिल करना जरूरी होता है।