मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए

Google Image | Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गृह विभाग और राज्य के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाने में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस साल 31 जुलाई तक उप्र में भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा रिश्वत लेते हुए 18 लोक सेवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है। इस अवधि में कुल 150 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार में लिप्तता के संबंध में कार्यवाही की गई है, जिसमें 33 कर्मी पुलिस विभाग एवं 117 कर्मी अन्य विभागों के हैं।

गृह विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जिन 150 कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, उनमें 14 कर्मियों के विरूद्ध खुली जांच, 12 कर्मियों के खिलाफ अभियोग पंजीकरण, आठ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही, 26 के विरूद्ध जांच/स्थानान्तरण करने एवं 90 के विरूद्ध आरोप-पत्र प्रेषित किये जाने की संस्तुति की गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.