यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक कोरोना पाॅजिटिव हुए, कुछ दिनों पहले पत्नी में हुई थी कोरोना की पुष्टि

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक कोरोना पाॅजिटिव हुए, कुछ दिनों पहले पत्नी में हुई थी कोरोना की पुष्टि

यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक कोरोना पाॅजिटिव हुए, कुछ दिनों पहले पत्नी में हुई थी कोरोना की पुष्टि

Google Image | यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक

यूपी में कोरोना वायरस की कहर अब सरकार पर भी आने लगा है। योगी आदित्यनाथ के काफी मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए है। रविवार को प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमला रानी वरूण का कोरोना के कारण निधन हो गया था। अब बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार की सुबह 8.10 बजे ट्वीट करते हुए बताया कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई, कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अतः विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जांच कराने का कष्ट करें।

बताया जा रहा है कि बृजेश पाठक से पहले उनकी पत्नी नम्रता पाठक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद ही उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई। जिसमें उनकी रिर्पाट पाॅजिटिव आई है। बृजेश पाठक ने पूरे परिवार के साथ खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है।

योगी आदित्यनाथ सरकार के अभी तक जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान, कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कोरोना की चपेट मे आ चुके है। जिनमें से कमल रानी वरुण का निधन भी हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.