Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
एक महिला ने रिटायर्ड सिपाही की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। महिला ने कमिश्नर के नाम शिकायत पत्र डीसीपी को सौंपा है। महिला का दावा है कि आरोपी सिपाही ने शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी की और अपने साथ रखा। लेकिन रिटायर होने पर वह पहली पत्नी के साथ उसे छोड़कर फरार हो गया है। महिला की मांग है कि सिपाही के रिटायर होने के बाद मिले फंड से कुछ रुपये उसे दिलाए जाएं। जिससे उसका जीवन यापन होता रहे।
गाजियाबाद की रहने वाली महिला राजकुमारी ने बताया कि सिपाही ने शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी की थी। गाजियाबाद में वह 25 साल से सिपाही की पहली पत्नी के साथ रह रही थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। 31 जनवरी को सूरजपुर पुलिस लाइन से उसका पति रिटायर हो गया है। आरोप है कि रिटायर होने के बाद आरोपी सिपाही उसे और उसके बच्चों को छोड़कर पहली पत्नी के साथ फरार हो गया है।
महिला का कहना है कि पति के जाने के बाद उसके सामने आर्थिक संकट आ गया है। महिला की मांग है कि पति को रिटायरमेंट के मिले फंड से कुछ रुपये दिलाए जाएं। जिससे उसके परिवार का पालन पोषण हो सके। महिला ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर के नाम संबोधित शिकायत डीसीपी को सौंपी है। डीसीपी जोन-3 ने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।