बाइक बोट घोटाला : 56 मुकदमों में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, जानिए कौन है ये

बाइक बोट घोटाला : 56 मुकदमों में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, जानिए कौन है ये

बाइक बोट घोटाला : 56 मुकदमों में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, जानिए कौन है ये

Tricity Today | ललित भाटी

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की नोएडा शाखा और मेरठ की आर्थिक अपराध शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। करीब 3500 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इस आरोपी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में 56 एफआईआर दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ और एईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को दादरी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। आज दोपहर पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी।

यूपी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरठ जिले के मवाना कस्बे का निवासी ललित भाटी बाइक बोट घोटाले में संलिप्त था। वह मुख्य बिग संजय भाटी का रिश्तेदार है। उसने संजय भाटी के साथ मिलकर देशभर के लाखों निवेशकों को अरबों रुपए का चूना लगाया है। इस मामले में दादरी कोतवाली में दर्ज करवाए गए सभी 56 मुकदमों में वह नामजद है। अभी तक फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मेरठ आर्थिक अपराध शाखा भी उसे तलाश कर रही थी। मंगलवार को उसे एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ करने के बाद दादरी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। अब अग्रिम कार्रवाई गौतमबुद्ध नगर पुलिस करेगी।

आपको बता दे कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने करीब 3500 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले में मुख्य आरोपी संजय भाटी समेत 15 कम्पनी डायरेक्टरों को गैंगस्टर घोषित कर दिया है। इन सभी के ख़िलाफ़ बड़ी कारवाई की गई है। पुलिस ने गैंग लीडर संजय भाटी समेत 15 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत दादरी थाने में केस दर्ज किया है। इन आरोपियों में संजय भाटी के दो सगे भाई भी शामिल हैं।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इन आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर - 

1 - संजय भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी, निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर, गैंग लीडर

2 - राजेश भारद्वाज पुत्र शंकरलाल, निवासी 40 शेख पेन चंपालाल की हवेली खुर्जा, थाना खुर्जा नगर जिला बुलंदशहर, सदस्य

3 - विजयपाल कसाना पुत्र भंवर सिंह, निवासी फलावदा अहमदपुर उर्फ धनु पुर थाना फलावदा, जिला मेरठ, सदस्य 

4 - हरीश कुमार पुत्र हरमेश सिंह निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी फेस वन, प्रागपुर जालंधर, पंजाब, सदस्य 

5 - विनोद कुमार पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी मकान नंबर 3707 कल्याण सिंह होली चौक, डिकोली थाना मवाना, जिला मेरठ, सदस्य

6 - संजय गोयल पुत्र हंस कुमार गोयल, निवासी मकान नंबर 8 अप्पू एनक्लेव, रुड़की रोड, पल्लवपुरम थाना मोदीपुरम, जिला मेरठ, सदस्य 

7 - विशाल कुमार पुत्र गजराज सिंह, निवासी मकान नंबर 903 वार्ड-6 मोहल्ला हीरालाल, कस्बा व थाना मवाना, जिला मेरठ, सदस्य

8 - राजेश सिंह यादव एडी पुत्र राम सिंह यादव, निवासी मकान नंबर 5/47 फौजी वाली गली, रामा मंडी नियर शिव मॉडल स्कूल, जालंधर पंजाब, सदस्य

9 - पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शिव करण सिंह, निवासी मकान नंबर 399 खाद मोहन नगर, थाना स्याना, जिला बुलंदशहर, सदस्य

10 - विनोद कुमार पुत्र कपूर सिंह, निवासी 56 जटवाड़ा, झज्जर हरियाणा, सदस्य

11 - आदेश भाटी पुत्र गिरिराज, निवासी ग्राम चीती, थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्ध नगर, सदस्य

12 - सचिन भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी, निवासी ग्राम चीती, थाना दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर, सदस्य

13 - करण पाल पुत्र केरी सिंह, निवासी एफ-83 गंगा सागर डिफेंस कॉलोनी, थाना गंगानगर जिला मेरठ, सदस्य

14 - सुनील कुमार पुत्र कलवा सिंह, निवासी 91 गिरधरपुर नवादा बुलंदशहर, सदस्य

15 - पवन भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी, निवासी ग्राम चीती थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्ध नगर, सदस्य

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.