Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जिले का हाईस्कूल में 87.92 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। जबकि, इंटरमीडिएट का 83.44 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
हाईस्कूल में एसबीएस इंटर कॉलेज रोजा जलालपुर के वैभव नागर ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि, इंटरमीडिएट में एसएसवी इंटर कॉलेज वैदपुरा के अनुभव नागर प्रथम आए हैं। हाईस्कूल में प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले का 14वां स्थान है। वहीं, इंटरमीडिएट में जिला 16वें स्थान पर आया है।
लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा पास हुई
गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल में 10754 लड़कों ने परीक्षा दी थी। जबकि 8972 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें से 8852 लड़के और 8491 छात्राएं पास हुई हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में छात्र 9507 छात्र और 7750 छात्राएं सम्मिलित हुई थीं। इनमें से 7320 छात्र और 7079 छात्राएं पास हुई हैं। इस तरह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में छात्राओं का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है।