गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला

गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला

गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

गौतम बुध नगर जिले के तमाम किसान संगठनों ने एकजुट होकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक, भाकियू अंबावता, भाकियू भानु और भाकियू लोक शक्ति संगठन के किसानों की दनकौर कैंप कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में किसानों ने अतिरिक्त मुआवजा, आवासीय भूखंड और आबादी निस्तारण आदि समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है।

किसानों का कहना है कि प्राधिकरण अब तक क्षेत्र के 70 प्रतिशत किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दे चुका है। लेकिन प्राधिकरण की कमजोर पैरवी के चलते उच्च न्यायालय ने किसानों के अतिरिक्त मुआवजे को रद्द कर दिया है। साथ ही आवासीय भूखंड और लंबित पड़े आबादी के मामलों का भी समाधान नहीं किया गया है। यदि जल्द ही शासन और प्रशासन ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस आंदोलन के लिए किसानों के सभी संगठन एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। किसान गोरिल्ला नीति के तहत शासन और प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। बैठक में पवन खटाना, अनित कसाना, राजीव मलिक, राजमल, उधम नागर, रजनीकांत अग्रवाल, संदीप जैन, प्रताप नागर, कृष्ण भाटी महेंद्र चोरोली, लज्जा राम प्रधान और महाकर नागर आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.