ग्रेटर नोएडा वेस्ट: शाहबेरी में निर्माण करने वाले छह बिल्डरों पर गिरी गाज, टि्वटर पर वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: शाहबेरी में निर्माण करने वाले छह बिल्डरों पर गिरी गाज, टि्वटर पर वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: शाहबेरी में निर्माण करने वाले छह बिल्डरों पर गिरी गाज, टि्वटर पर वीडियो वायरल

Google Image | Shahberi

ग्रेनो वेस्ट स्थित शाहबेरी में रात के अंधेरे में निर्माण कार्य करने वाले छह बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बिसरख पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। टि्वटर पर निर्माण कार्य का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद प्राधिकरण के सर्किल प्रभारी अमित कुमार की तरफ से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। शाहबेरी मामले में अब तक कुल 81 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। आरोपी बिल्डरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

बिसरख पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सर्किल प्रभारी की तरफ से शाहबेरी में रोक के बाद भी अवैध निर्माण करने के मामले में बिल्डर कृष्ण चंद पांडे (दिल्ली), अलका रानी (बुलंदशहर), अनिल चौधरी, सीमा, निर्मला गुप्ता व राजेंद्र सैनी निवासी गाजियाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।शाहबेरी में रोक के बाद भी रात के समय निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा था। 

निर्माण कार्य पर हाइकोर्ट ने रोक लगा रखी है। निर्माण की शिकायत पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई थी। अब प्राधिकरण हरकत के अधिकारी हरकत में आए और मुकदमा दर्ज कराया गया है। शाहबेरी प्रकरण में दो बिल्डरों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.