गाजियाबाद: ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर किया हंगामा, विधायक नंद किशोर गुर्जर भी मौके पर पहुंचे

गाजियाबाद: ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर किया हंगामा, विधायक नंद किशोर गुर्जर भी मौके पर पहुंचे

गाजियाबाद: ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर किया हंगामा, विधायक नंद किशोर गुर्जर भी मौके पर पहुंचे

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

लोनी घिटौरा गांव के ग्रामीणों ने विद्युत निगम के जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रूप नगर सब स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। 

घिटौरा गांव निवासी करतार ने बताया कि गांव में ट्यूबवेल पर विद्युत आपूर्ति के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। कुछ दिन पूर्व ट्रांसफॉर्मर फुंक गया था। जिस पर उन्होंने विद्युत निगम को शिकायत कर ट्रांसफॉर्मर बदलवाए जाने की मांग की। 

आरोप है कि विभाग में कार्यरत जेई ने उनसे पच्चीस हजार रुपये लेकर दूसरा ट्रांसफॉर्मर भिजवा दिया लेकिन चालू नहीं कराया। उन्होंने बताया कि जेई ने और पैसे की मांग की। साथ ही पैसे न दिए जाने पर ट्रांसफॉर्मर वापिस भिजवाने की बात भी कही। घटना से गुस्साए ग्रामीण शुक्रवार को रूप नगर सब स्टेशन स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए घेराव किया। सूचना मिलने पर विधायक नंद किशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। 

उन्होंने अधिकारियों से भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। अधिशासी अभियंता यादवेंद्र सिंह का कहना है कि कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराए जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को मामले की जांच कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.