जल है जीवन की आस, इसे बचाने का करें प्रयास : युवा जल संरक्षण समिति

जल है जीवन की आस, इसे बचाने का करें प्रयास : युवा जल संरक्षण समिति

जल है जीवन की आस, इसे बचाने का करें प्रयास : युवा जल संरक्षण समिति

Tricity Today | जल है जीवन की आस, इसे बचाने का करें प्रयास

जल बचाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए युवा जल संरक्षण समिति कि टीम मुरादनगर ने रविवार को कुम्हारों वाली गली में अभियान चलाया और घर घर जाकर लोगों को समझाया के जल कितना मूल्यवान है तथा इसे बचाना कितना जरूरी है। समिति के सभी सदस्यों ने लोगों से अपील की जल को व्यर्थ ना बहाएं और अपने साथ के लोगों को भी जल के प्रति जागरूक करें। 

समिति के सचिव निशांत भारद्वाज ने एक बहुत ही अच्छी बात कहते हए कहा कि अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता होती है। देर करने वाले इन्हें खो देते हैं हमारे पास अभी भी मौका है। आज जल बचाकर हम अपना आने वाला कल सुरक्षित कर सकते हैं। अभियान में 2 नए सदस्य भी सम्मिलित हुए गौरव सैनी और अमित अरोड़ा जल का महत्व अब लोग समझने लगे हैं और जल बचाने की मुहिम में साथ जुडऩे लगे हैं। 

इस मौके पर दीपक गुप्ता, विश्वोम त्यागी, अभिषेक अरोड़ा, मोहित शर्मा, दुर्गेश कुमार, सुमित मोहन वर्मा, ललित कुमार, अजय त्यागी, विकास कुमार, चित्रांश, सनी गौतम, कार्तिक, और छोटे साथी माही गर्ग और दिव्यांश गर्ग आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.