Greater Noida: पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का तरीका बदला, कोरोना से बचाव के लिए उठाया कदम, जानिए अब कैसे करें पुलिस से शिकायत

Greater Noida: पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का तरीका बदला, कोरोना से बचाव के लिए उठाया कदम, जानिए अब कैसे करें पुलिस से शिकायत

Greater Noida: पुलिस स्टेशन में शिकायत करने का तरीका बदला, कोरोना से बचाव के लिए उठाया कदम, जानिए अब कैसे करें पुलिस से शिकायत

Google Images | Way of registering complain changed in police station

कोरोना की महामारी को देखते हुए पुलिस विभाग भी अब जागरूक होता जा रहा है। गौतम बुध नगर में अब तक करीब 25 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। तीन दिन पहले नोएडा में एक एसएचओ और उनके चार सहयोगी बीमार हुए हैं। इन हालात से निपटने के लिए मंगलवार पुलिस कमिश्नरेट से आदेश जारी किया गया है कि अब लोगों की शिकायत लेने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर मुख्य द्वार पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया जाएगा। शिकायत करने वाले पुलिसकर्मी को शिकायत देकर वापस लौट जाएंगे।

यह व्यवस्था ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली में मंगलवार को लागू कर दी गई है। दनकौर कोतवाली के ऑफिस में शिकायत देने वालों को अब मुख्य गेट पर ही शिकायत देनी होगी। कोतवाली के पुलिसकर्मियों का कहना है कि विभाग के बड़े अफसरों के आदेश पर यह नियम लागू किया गया है। जय व्यवस्था बाकी पुलिस स्टेशन में भी लागू की जाएगी। 

जिले में पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद पुलिस विभाग ने कोतवाली के ऑफिस में फरियादियों के आने पर रोक लगा दी है। अब कोतवाली के गेट पर ही बैठे पुलिसकर्मी को शिकायत देनी होगी। जिसके बाद पुलिसकर्मी तहरीर को लेकर कोतवाली इंचार्ज के पास जाएगा। जिनके आदेश के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। 

इस बारे में दनकौर कोतवाल रजनेश तिवारी ने बताया कि सीनियर अफसरों के आदेश के बाद अब शिकायत गेट पर ही ली जाया करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.