Tricity Today | गौर सिटी के फ्लैट में हुई शादी
लॉकडाउन चल रहा है लेकिन साथ-साथ जिंदगी चल रही है। जिंदगी कभी नहीं थमती। हिम सागरों, महासागरों, दुर्गम पहाड़ों और मरुस्थलों के बीच भी जीवन चलता रहता है। ऐसे में भला लॉकडाउन क्या चीज है। जीवन को आगे बढ़ाने के लिए गौर सिटी के एक अपार्टमेंट में रविवार को शादी हुई। इस दौरान दूल्हे और दुल्हन का परिवार 450 किलोमीटर दूर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन रहा। यहां पण्डित के साथ केवल दुल्हन के ताऊ और उनके बच्चे मौजूद रहे।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर मानसी और एमबीए शुभम की 25 अप्रैल को शादी की तारीख पहले से तय थी। मानसी के पिता ने शादी के लिए तमाम इंतजाम कर रखे थे, लेकिन लॉकडाउन ने सब पर पानी फेर दिया। चाहकर भी शादी धूमधाम से नहीं की जा सकती थी। मानसी गुडगांव की एक कंपनी में कार्यरत हैं। शुभम भी एमबीए करने के बाद जॉब कर रहे हैं। वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही रहते हैं।
लॉकडाउन होने की घोषणा बाद मानसी अपने ताऊ के घर गौर सिटी में आ गई थीं। मानसी के भाई विनय ने बताया कि दोनों परिवार वालों ने पिछले साल नवंबर में शादी तय की थी। 25 अप्रैल को शादी की तारीख फिक्स की गई थी।
मानसी ने बताया कि उन्हें मार्च में अपने शादी के लिए शॉपिंग करनी थी लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वह कुछ नहीं कर सकीं। अब लॉकडाउन के कारण पंडित से शादी की आगे की तिथि के बारे में पूछा तो बताया कि अब दिसंबर में हो सकती है। इसके बाद दोनों परिवारों से बातचीत के बाद लड़की के ताऊ ने उनके घर में ही शादी कराने का फैसला किया।
उन्होंने अपनी सोसायटी में रहने वाले पंडित को बुलाया। फ्लैट में ही सात फेरे लिए गए और शादी हो गई। इस दौरान लड़के के परिवार वालों ने इटावा से और लड़की के परिजनों व सगे-संबंधियों ने जालौन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी देखी और आशीर्वाद दिया।
शादी के बाद शुभम और मानसी ने बताया कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इस तरह से शादी होगी। लेकिन अच्छा अनुभव रहा। शादी हो रही थी और घर वाले विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शादी देख रहे थे। सादगी में शादी हुई। भगवान को यही मंजूर था। यह सबकुछ जीवनभर याद रहने वाला है।