Tricity Today | बिल्डर ने पैसा मांगा तो सोसायटी के निवासियों ने किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी के निवासियों ने सोमवार को कूड़ा निस्तारण के लिए मांगे जा रहे पैसे के विरोध में बिल्डर के फैसिलिटी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि रविवार की देर रात प्रबंधन की तरफ से सभी को निस्तारण के लिए प्रति चार्ज लेने के लिए मेसेज भेजकर इस प्रक्रिया को एक सितंबर से शुरू करने के लिए कहा है। मोटा मेंटिनेस चार्ज लेने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
सोसायटी के निवासियों ने बताया कि सोसायटी में इस समय करीब साढ़े तीन हजार से अधिक परिवार रह रहे हैं। इसके साथ ही कई टावर निर्माणधीन भी हैं। सोसायटी में निवासियों से बिल्डर प्रबंधन 2 रूपये प्लस जीएसटी मेंटिनेस चार्ज ले रहा है। इसके बाद भी सोसायटियों में सुविधाओ का अभाव है।
उन्होंने बताया कि रविवार रात को सोसायटी कूड़ा निस्तारण के लिए बिल्डर प्रबंधन ने बिना सूचना दिए प्रति फ्लैट 120 रुपए चार्ज लेने के लिए लेटर जारी किया। इसके साथ ही इस नियम को 1 सितंबर से लागू करने की बात कही। जिसका लोगों ने विरोध किया है। इस मुद्दे को लेकर बिल्डर प्रबंधन के साथ मीटिंग करने की बात कही है। लोगों ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही इसको तत्काल रोकने के लिए मांग की। बिल्डर प्रबंधन का कहना है कि लोगों की मांग को लेकर एक सप्ताह के लिए समय दिया गया है। लोगों के साथ मीटिंग की जाएगी।