Dainik Jagran | Wing Commander Harpreet Bhati
रविवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में ग्रेटर नोएडा की भागीदारी भी रही। ग्रेटर नोएडा के सलेमपुर गांव के रहने वाले हरप्रीत सिंह भाटी एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं। उन्होंने परेड के दौरान मालवाहक विमान सी-130 हरक्यूलिस आसमान में उड़ाया। भारी भरकम विमान को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं।
जिस समय देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी ले रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के साथ बैठे थे, उसी वक्त आसमान में तीन मालवाहक विमान आए। इनमें एक विमान को ग्रेटर नोएडा के हरप्रीत सिंह भाटी उड़ा रहे थे। विमान को देखने का जोश तब और बढ़ गया जब उद्घोषक ने बताया कि विमान सी-130 हरक्यूलिस को विंग कमांडर हरप्रीत भाटी उड़ा रहे हैं।
टीवी पर यह सुनकर ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने लाल को देश के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस पर विमान उड़ाते देख सभी गदगद हो गए। उनके पिता ओम प्रकाश भाटी की आंखों में भी आंसू आ गए। परिवार के लोग भी टीवी का सामने खड़े रहे। ओम प्रकाश भाटी पुलिस से डिप्टी एसपी के पद से सेवानिवृत हैं। दो वर्ष पहले हरप्रीत भाटी ने यमुना एक्सप्रेस वे पर भी हरक्यूलिस विमान की सफल लैंडिंग की थी। हरप्रीत 2002 में एयरफोर्स में पायलट के रूप में भर्ती हुए थे। नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा में उन्होंने देश में पहला स्थान प्राप्त किया था और एयरफोर्स में तैनाती हासिल की थी।