Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 की वजह से जेवर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। वहीं, बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना वायरस से 133 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 165 मरीज इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए।
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार को संक्रमण की वजह से जेवर में 77 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला को उपचार के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि आज जिले में 133 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक 15,316 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि इस समय 1,105 मरीज उपचाराधीन हैं। डॉ. दोहरे ने बताया कि जिले में अब तक 16,489 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
पूरे देश में कोविड-19 के 55,839 नये मामले, 702 और मौतें हुईं
भारत में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या लगातार चौथे दिन 60,000 से नीचे रही है। पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले 77 लाख से अधिक हो गए हैं। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार हो गई है।