Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस जैसे लक्षणों की शिकायत के बाद नोएडा के दो निवासियों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में 14 दिनों के अलगाव में रखा गया है। उनके स्वाब के नमूनों को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल (NCDC) में परीक्षण के लिए भेजा गया है।
इनमें से एक महिला हाल ही में फ्रांस की यात्रा से लौटी थी। जबकि एक अन्य डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि वह एक रिश्तेदार के संपर्क में आ गए, जो दुबई से वापस लौटकर आए हैं। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. आरके गुप्ता ने बताया, हमने दो व्यक्तियों को अस्पताल के संगरोध वार्ड में भर्ती कराया है। दोनों में COVID-19 के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। उनके नमूने एनसीडीसी को भेजे गए हैं।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने कहा कि दोनों को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा। सावधानी बरती जा रही है क्योंकि दोनों में हल्के लक्षण दिख रहे हैं।