Tricity Today |
Noida Film City News : मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चल रहे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मास्टर स्ट्रोक चला है। योगी ने बीते शुक्रवार को घोषणा की है। अब गौतमबुद्ध नगर के विकास प्राधिकारों ने सीएम की घोषणा पर अमल करते हुए रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने Film City बसाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। प्राधिकरण ने Noida Film City की लोकेशन तय कर दी है। भूमि आवंटन की दरें भी घोषित कर दी गई हैं।
बीते शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बसाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ग्रेटर नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस परियोजना को अमलीजामा पहनाएगा। यमुना प्राधिकरण ने बिना किसी देरी के रविवार को ही यह प्रस्ताव भेज दिया है। दूसरा प्रस्ताव ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से भेजा जाएगा। यह प्रस्ताव सोमवार को जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बसाने की योजना है। सेक्टर की लोकेशन बेहद शानदार है। ग्रेटर नोएडा शहर के नजदीक है। यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे पर है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भी इस सेक्टर के समीप से होकर गुजर रहा है। देश का इकलौता फॉर्मूला वन गौतमबुद्ध इंटरनेशनल सर्किट सेक्टर के पास ही है। इस लोकेशन से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी भी बमुश्किल 15 किलोमीटर है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रैपिड मेट्रो भी इस सेक्टर के पास से होकर गुजरेगी। लिहाजा, फिल्म सिटी जैसे प्रोजेक्ट के लिए यह लोकेशन शानदार बताई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण भेजेगा शासन को दूसरा प्रस्ताव
फिल्म सिटी बचाने के लिए दूसरा प्रस्ताव ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से जाएगा। यह प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने लगभग तैयार कर लिया है। प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नाइट सफारी की जमीन पर फिल्म सिटी बसाने की तैयारी है। नाइट सफारी प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। जिस पर 10 वर्षों तक पहले समाजवादी पार्टी की सरकार और फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकार काम करती रही, लेकिन अमलीजामा नहीं पहना पाई। यह जमीन अभी भी खाली पड़ी हुई है। सत्ता में आते ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। लिहाजा, हर खाली जमीन का उपयोग करने के लिए किया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी बसाने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। यमुना प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे के किनारे के सेक्टर में 1000 एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित की है। यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सोमवार को अपना प्रस्ताव भेजेगा। नाइट सफारी की करीब 550 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी को मूर्त रूप देने की तैयारी है। प्रस्ताव में इलाके की सारी खूबियां भी बताई गई हैं।
औद्योगिक श्रेणी में किया जाएगा भूमि आवंटन
प्रदेश सरकार हरकत में आई तो इसमें स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया। मुख्यमंत्री ने जनपद के तीनों प्राधिकरणों से फिल्म सिटी को लेकर प्रस्ताव मांगा है। यमुना प्राधिकरण ने रविवार को अपना प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। प्राधिकरण सेक्टर-21 में 1 हजार हेक्टेयर जमीन पर फिल्म सिटी को बसाना चाहता है। यह सेक्टर यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे है। लोकेशन के लिहाज से यह बहुत बेहतर है। यहां से शूटिंग के लिए मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहरों में आसानी से जाया जा सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में इसमें काफी मददगार साबित होगा। यमुना प्राधिकरण ने भेजे अपने प्रस्ताव में बताया है कि फिल्म सिटी के लिए औद्योगिक दर पर जमीन दी जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी 15 किलोमीटर
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी बसाने की योजना है। सेक्टर की लोकेशन बेहद शानदार है। ग्रेटर नोएडा शहर के नजदीक है। यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे पर है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भी इस सेक्टर के समीप से होकर गुजर रहा है। देश का इकलौता फॉर्मूला वन गौतमबुद्ध इंटरनेशनल सर्किट सेक्टर के पास ही है। इस लोकेशन से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी भी बमुश्किल 15 किलोमीटर है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रैपिड मेट्रो भी इस सेक्टर के पास से होकर गुजरेगी। लिहाजा, फिल्म सिटी जैसे प्रोजेक्ट के लिए यह लोकेशन शानदार बताई जा रही है।
भूमि आवंटन के लिए दरें तय कर दी गईं हैं
यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए भूखंड आवंटन की दरें भी तय कर दी हैं। 4 हजार वर्ग मीटर तक के भूखंड 6670 रुपये प्रति वर्ग मीटर में मिलेंगे 4 से 8 हजार वर्ग मीटर के भूखंड 5680 रुपये वर्ग मीटर, 8 से 20 हजार वर्ग मीटर के भूखंड 4810 रुपये, 20 से 40 हजार वर्ग मीटर के भूखंड 4370 रुपये, 40 से 80 हजार वर्ग मीटर के भूखंड 4210 रुपये और इससे बड़े भूखंड 4050 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मिलेंगे। इस बारे में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भेजेगा प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सोमवार को अपना प्रस्ताव भेजेगा। जीबीयू के पास नाइट सफारी की जमीन पर फिल्म सिटी बसाने की तैयारी है। यहां करीब 550 एकड़ जमीन है। नाइट सफारी का प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ पाया। अब इस जमीन पर फिल्म सिटी बसाई जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि सोमवार को इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।