Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
गौतम बुद्ध नगर में सोमवार यानी 20 अप्रैल से लॉकडाउन की क्या स्थिति रहेगी? क्या होगा और क्या नहीं होगा? इसके बारे में जिले के अधिकारियों की कोर कमेटी ने विस्तार से जानकारी दी है। कमेटी ने साफ कर दिया है कि अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसी भी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं किया जाएगा। अभी कोई भी नई औद्योगिक इकाई शुरू नहीं की जाएगी। हॉटस्पॉट पूरी तरह सील रहेंगे और जिन इलाकों में कोरोनावायरस के संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, वहां आंशिक गतिविधियां शुरू होंगी।
गौतम बुद्ध नगर में 5 अधिकारियों की कोर कमेटी ने रविवार की शाम 7 बजे नोएडा के सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्रेसवार्ता की। गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के खिलाफ़ चल रहे अभियान के प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र भूषण, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई और एडिशनल सीएमओ मौजूद रहे।