नोएडा के निवासियों के लिए जरूरी खबर, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों से जुड़े काम बंद

नोएडा के निवासियों के लिए जरूरी खबर, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों से जुड़े काम बंद

नोएडा के निवासियों के लिए जरूरी खबर, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों से जुड़े काम बंद

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा के निवासियों के लिए बड़ी खबर है। संभागीय परिवहन विभाग (Noida ARTO) ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Numberr Plat) या इसकी रसीद नहीं होने वाले वाहनों के संबंधित विभागीय काम बंद कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि वाहनों में एचएसआरपी लगवाना जरूरी है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ए के पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने निर्देश जारी किया है कि प्रत्येक वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन को बेचने, बैंक का नाम कटवाने, या आरसी लेने के लिए आता है, तो पहले उससे एचएसआरपी के बारे में पूछा जाएगा और यदि उसने आवेदन दिया है तो संबंधित रसीद देखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि उसने रसीद नहीं दिखाई तो उसका काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार से इस नियम को लागू कर दिया गया है। परिवहन विभाग के इस नियम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.