ग्रेटर नोएडा के पार्क और ग्रीन बेल्ट को सुधारने का काम शुरू, ठेकेदारों के नंबर भी जारी

ग्रेटर नोएडा के पार्क और ग्रीन बेल्ट को सुधारने का काम शुरू, ठेकेदारों के नंबर भी जारी

ग्रेटर नोएडा के पार्क और ग्रीन बेल्ट को सुधारने का काम शुरू, ठेकेदारों के नंबर भी जारी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

शहर के पार्क व ग्रीन बेल्ट को सुधारने का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले अल्फा-1 व 2 सेक्टर के पार्कों का रखरखाव शुरू हुआ है। साथ ही पार्कों की चारदीवारी, ग्रीन बेल्ट की तार फेंसिंग भी दुरुस्त होंगी। अगले एक महीने में 29 और कामों के वर्क आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। इन सभी कामों पर 19 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। इस बार प्राधिकरण ने ठेकेदारों के नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोगों को पता रहे कि उनके क्षेत्र में कौन काम कर रहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को 7 कामों का वर्क आर्डर जारी कर दिया। साथ ही एक नया प्रयोग किया है। इन कामों को करने वाले ठेकेदारों के नाम व मोबाइल नम्बर भी जारी कर दिए गए हैं। ताकि आम जन भी ठेकेदार से कमियों को बता सकें। इससे कामों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पालन हो सकेगी। उद्यान विभाग द्वारा जारी किए गए सात कामों के वर्क आर्डर पर 3.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण ने लोगों से अनुरोध करता है कि उनके क्षेत्र/सेक्टर में उद्यान विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों को लेकर अपना फीडबैक दें। इसके लिए वह 0120-2336046, 47, 48 एवं 49 तथा 8800203912 व्हाटसअप नंबर पर संदेश भेज सकते हैं।

अगले एक महीने में 29 टेंडर पर काम शुरू होगा
इसके अलावा उद्यान विभाग इस महीने के अंतिम सप्ताह तक 2.47 करोड़ के 10 काम तथा 15 अक्टूबर तक 13.79 करोड़ के 19 काम अवार्ड कर दिए जाएंगे। इसके बाद ठेकेदार काम काम करना शुरू कर देगा। करीब एक महीने के दौरान प्राधिकरण 19.54 करोड़ रुपये के काम शुरू करा देगा। इनमें प्रमुख कार्य पार्कों व ग्रीन बेल्ट का रखरखाव, सेंट्रल वर्ज में लगे पेड़-पौधों की देखभाल, पार्कों की चारदीवारी का अनुरक्षण कार्य आदि शामिल है।

ये काम शुरू हुए

  1. -मैसर्स सहदेव एंड संस फर्म को सेक्टर अल्फा-1 व 2 के पार्कों में लगे पेड़-पौधों, लान चारदीवारी, पाथवे एवं हट का एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य दिया गया है। प्राधिकरण ने ठेकेदार का मोबाइल नंबर 9897899993 भी जारी किया है।
  2. -एसके रोड से 130 मीटर चौड़ी सड़क तक, 105 मीटर चौड़ी रोड एवं सिटी पार्क के सामने पार्किंग एवं स्टेडियम के सामने सेंट्रल वर्ज पर लगे पेड़ पौधों एवं लान का एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य मैसर्स किरण फार्म एंड नर्सरी को दिया गया है। ठेकेदार का मोबाइल नंबर 9810594869 जारी कर दिया गया है।
  3. -सेक्टर ईकोटेक-1 (एक्स.) की 40 मीटर, 20 मीटर एवं 50 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट तथा आन्तरिक सड़कों पर एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य मैसर्स किरण फार्म एंड नर्सरी को दिया गया है, जिनका नंबर 9810594869 है।
  4. -105 मीटर चैड़ी सड़क से सेक्टर सिग्मा तक 60मीटर, 80 मीटर, 45 मीटर चौड़ी सड़कों की सेंट्रल वर्ज व साइड पटरी, सेक्टर सिग्मा-3 की मास्टर ग्रीन बेल्ट, एसटीपी व नटों की मढ़ैया के बीच ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़ पौधों एवं लान का एक वर्ष तक अनुरक्षण कार्य मैसर्स वंश एसोसिएट को दिया गया है, जिनका नंबर 9818700917 है।
  5. -130 मीटर रोड पर सेक्टर जीटा से सिग्मा-4, जीटा रोटरी जंक्शन व यूपीएसआईडीसी, ईटा व केपी-4 एवं ओमीक्रोन-3 व पाई की सेन्ट्रल वर्ज, दोनों तरफ की सर्विस रोड एवं रोड साइड पर लगे पेड़ पौधों एवं लान का एक वर्ष तक अनुरक्षण व साकीपुर के साथ 60 मीटर चौड़ी सड़क का अवशेष कार्य मैसर्स बाबा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है, जिनका नंबर 9311259131 है।
  6. -सिटी पार्क में टायलेट का निर्माण, वाटर बाडी एवं टायलेट की मरम्मत का कार्य मैसर्स अतर सिंह को दिया गया है, जिनका नंबर 9871053455 है।
  7. -सेक्टर टेकजोन-4, सेक्टर 2, 3, किसान चौक, सूरजपुर पार्कों की चारदीवारी, पाथवे एवं हका मरम्मत कार्य मैसर्स इंजीनियर्स एसोसिएट‘स को दिया गया है, जिनका नंबर 9811834468 है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.