Tricity Today | राष्ट्रीय एकता दिवस पर WOW ने 20 किलोमीटर साइकिलिंग की, लोगों को दिया बड़ा संदेश
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर नोएडा वेस्ट के एकमात्र महिलाओ के साइकिलिंग ग्रुप "वूमेंस ऑन व्हील्स" और सामाजिक संस्था "पीयर टू पीयर हेल्प ग्रुप" ने एक साथ मिलकर 20 किलोमीटर साइकिलिंग की है। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र की एकता, सुरक्षा और प्रदूषण मुक्त भारत बनाने के लिए सभी सदस्यों और उपस्थित नागरिकों ने प्रदूषण मुक्त समाज बनाने की शपथ ली है।
WOW की संचालिका विजयेता पांडेय ने साइकिलिंग ने बताया कि, साइकिल का अधिकता से उपयोग, वायु प्रदूषण कम करने में सहायक है। इस मौके पर WOW के सभी सदस्य ने आस पास की मार्केट और सोसायटी में जाने के लिए पेट्रोल और डीजल वाहन के बहिष्कार करके सिर्फ साइकिल का उपयोग की शपथ ली है।
साइकिल के उपयोग के लिए गौड़ सिटी के पुरुषों, महिलाओ और बच्चो को प्रेरित करने के लिए दो पहिए और चार पहिया वाहनों के चालकों को शपथ पत्र वितरित कर वूमेंस ऑन व्हील्स के इस अभियान में सहभागी बनने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन WOW की संचालिका विजयेता पांडेय ने किया। उनका सहयोग वजियंती, कंचन आदि ने किया है।
पीयर टू पीयर हेल्प ग्रुप की तरफ से उन बच्चों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने राधा कृष्ण पार्क गौड़ सिटी में आयोजित रामलीला के समय कोविड महामारी से बचाव और लोगो को जागरूक करने के लिए अपनी पेंटिंग, स्लोगन का प्रदर्शन किया। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। पीयर टू पीयर हेल्प के आर एस उप्पल, विवेक रमन, जेपी सिंह अजय, शिप्रा और नीतू सिंह उपस्थित रही।