यामाहा इंडिया ने डीएम गौतम बुद्ध नगर को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा

यामाहा इंडिया ने डीएम गौतम बुद्ध नगर को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा

यामाहा इंडिया ने डीएम गौतम बुद्ध नगर को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा

Tricity Today | यामाहा इंडिया ने डीएम गौतम बुद्ध नगर को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा

कोरोना महामारी से निपटने के लिए कंपनियां अपने सीएसआर फंड से मदद करने के लिए आगे आ रही हैं। ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ने बुधवार को डीएम सुहास एल वाई को 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया। यह पैसा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष को दिया है।

यामाहा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजीव पाल और वाइस प्रेसिडेंट विमल रैना बुधवार को जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने डीएम सुहास एल वाई को 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया। यह पैसा कोरोना महामारी से लड़ने में खर्च किया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी केक तीनों कारखानों कांचीपुरम (तमिलनाडु), ग्रेटर नोएडा एवं फरीदाबाद व चेन्नई के कारपोरेट आफिस के कमर्चारियों ने इस महामारी से लड़ने में सरकार के सहयोग के लिए 61.5 लाख रुपये का दान किया था। उन्होंने कहा कि कंपनी आमजन के हितों के लिए काम करती रहेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.