यमुना प्राधिकरण ने मुआवजा नहीं दिया, किसानों ने कॉलेज की जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा लिया

यमुना प्राधिकरण ने मुआवजा नहीं दिया, किसानों ने कॉलेज की जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा लिया

यमुना प्राधिकरण ने मुआवजा नहीं दिया, किसानों ने कॉलेज की जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा लिया

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किसानों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अतिरिक्त 64.7 प्रतिशत मुआवजा नहीं दिया है। किसानों ने अधिग्रहित जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर किसानों ने कब्जा कर लिया। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के नेतृत्व में किसानों में बुधवार को लॉयड लॉ कॉलिज की जमीन पर ट्रैक्टर चलाया और कब्जा करके बैठ गए।

देशराज नागर ने कहा, यमुना प्राधिकरण 64.7% मुआवजा, आबादी निस्तारण और किसानों के बच्चों को रोजगार नहीं दे रहा है। हम लोग इसके विरोध में अधिग्रहण हुई जमीन को जोतकर कब्जा लेने के लिए ट्रैक्टर चला रहे हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कब्जा लेने के दौरान लॉयड लॉ कॉलिज के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। बाद में किसानों के प्रतिनिधि मण्डल और कॉलिज के प्रतिनिधि मण्डल की बैठकर वार्ता हुई। 

किसानों ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि 31 मई तक कोई समाधान नहीं किया गया तो एक जून को किसान एकत्रित होकर जमीन पर कब्जा लेंगे। इस मौके पर सोरन प्रधान, एडवोकेट ब्रह्मसिंह, महेन्द्र, नरेन्द्र, देवेन्द्र, गुडडू आदि किसान मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.